Raksha Bandhan 2023 Status : साथ ही जानिए क्यों मनाया जाता है राखी का त्योहार ?

भाई-बहन का सबसे प्रिय त्योहार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) इस साल गुरुवार 30 अगस्त 2023 को धूम-धाम के साथ पूरी दुनिया में मनाया जायेगा। ऐसे में रक्षा बंधन 2023 के पावन पर्व पर आज हम आपके साथ रक्षा बंधन के स्पेशल स्टेटस(Raksha Bandhan Status- Rakhi status – Raksha Bandhan 2023 Status) आपके साथ शेयर कर रहे है। जिन्हे आप डाउनलोड करके(Raksha Bandhan New Status Download) आप अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते है। साथ ही आपको इस लेख में रक्षा बंधन का क्यों मनाया जाता है? इस बारे में भी बताएंगे |

Raksha Bandhan Status – Rakhi Status

Raksha Bandhan 2020 Status
Raksha Bandhan Status

क्यों मनाया जाता है रक्षा बंधन का त्योहार ?

Rakhi Status - Raksha Bandhan Status
Rakhi Status

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है…
happy Raksha Bandhan

रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है. ये सवाल आपके मन में भी कई बार आया होगा। इसका उत्तर ये है कि इस दिन एक भाई अपनी बहन के प्रति अपना कर्तव्य जाहिर करता है। और उम्रभर उसकी रक्षा का वचन देता है, तो वही बहन अपने भाई की लम्बी उम्र और सफलता की कामना भगवान से करती है।

ये भी पढ़े :- संदीप माहेश्वरी की सक्सेस स्टोरी और संदीप माहेश्वरी के मोटिवेशनल कोट्स

Raksha Bandhan 2020  Status - rakhi 2020 status
Raksha Bandhan 2023 Status

राखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
” रक्षाबंधन का त्यौहार “
happy Raksha Bandhan

साथ ही ये त्योहार सिर्फ सगे भाई-बहन तक समिति नहीं है, बल्कि कोई भी महिला या पुरुष इस रक्षा बंधन के त्योहार को मना सकते है। तो वही रक्षा बंधन को लेकर द्रौपदी और कृष्ण जुड़ी एक कहानी भी है।

Raksha Bandhan Whatsapp Status
Raksha Bandhan Whatsapp Status

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है प्यार भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है।
भाई बहन का ये ही रिश्ता जग में नियारा है।
“happy Raksha Bandhan 2023”

कहा जाता है, कि महाभारत के युद्ध से पहले श्री कृष्ण ने जब सुदर्शन चक्र उठा कर राजा शिशुपाल का वध किया था। उसी दौरान श्री कृष्ण के हाथ में चोट लगी थी। और उसी वक्त द्रोपदी ने श्री कृष्ण के हाथ से लहू निकलते देख उनके हाथ पर अपनी साड़ी के पल्लू का टुकड़ा फाड़कर बांध दिया था।

New Raksha Bandhan Status 2020
Happy Raksha Bandhan Status

किसी के ज़ख़्म पर चाहत
की पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी,
तो राखी कौन बाँधेगा?
happy Raksha Bandhan 2023

जिसे देख श्री कृष्ण बहुत ही प्रसन्न हुए और उन्होंने द्रोपदी के साथ भाई-बहन का रिश्ता निभाने का वादा किया करते हुए उम्र भर उनकी रक्षा करने और भविष्य में आने वाली हर मुसीबत में रक्षा करने का वचन दिया।

Happy Raksha Bandhan wishes
Happy Raksha Bandhan wishes

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं
राखी प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं
राखीभाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं
राखी बहन के प्यार का पवित्र दुआ हैं राखी

साथ ही जब पांडवों के बड़े भाई धर्मराज युधिष्ठर द्रौपदी को कौरवों से हार गए थे। उसके बाद दुर्योधन का छोटा भाई दुशासन द्रौपदी को उनके बाल पकड़ कर भरी सभा में लाया और द्रौपदी का चीर हरण करने लगा। उसी वक्त श्री कृष्ण ने द्रौपदी की भरी सभा में लाज बचाई थी।

रक्षा बंधन 2023 शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2023 shubh muhurat) :

Happy Raksha Bandhan Latest status
Happy Raksha Bandhan Latest status

जन्मों का ये बंधन है, स्नेह और विश्वास का गठबंध।
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..
जब मनता है रक्षाबंधन
..

वैसे देखा जाये, तो बहन कभी भी अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती है, ज्योतिष के अनुसार, इस साल 30 अगस्त, बुधवार के पूरे दिन भद्रा रहेगी, जिस वजह से अगर आप 30 अगस्त के दिन राखी बांधना चाहते हैं तो रात 9:03 मिनट के बाद राखी बंधवा सकते हैं. 31 अगस्त को सुबह 07:07 मिनट तक शुभ समय हैं. इससे पहले आप राखी बांध सकते हैं.